शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शीतकालीन एडवेंचर कैंप में जिले के 95 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

शिक्षा विभाग की ओर से 8 फरवरी से 12 फरवरी तक पांच दिवसीय जिला स्तरीय शीतकालीन एडवेंचर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले के लगभग एक दर्जन स्कूल से 95 प्रतिभावान विद्यार्थियों व 10 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जिसका नेतृत्व जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविंद्र गुप्ता ने किया। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढोत के विज्ञान अध्यापक सतन सिंह ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत, राजावास, मालड़ा, कनीना, खेड़ी तलवाना, अटेली, गुजरवास, राताकलां, सीहमा, हमीदपूर, नांगलचौधरी आदि स्कूलों के 95 प्रतिभावान विद्याथियों ने इस कैंप में हिस्सा लेकर मोरनी हिल, मल्लाह सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर उनसे जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा जीवन का लुत्फ उठाया। जिसमें मुख्य रूप से नौकायान, रस्सी के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना, रीवर राफटिंग, ट्रैकिंग, बर्मा, ब्रिज, राइफल शूटिंग, आर्चरी, रैपलिंग, रीवर क्रासिंग आदि मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा झील में उतरना, पैरागलाइडिंग, हर्बल पार्क से संबंधित विशेषज्ञों रोचक व महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विज्ञान अध्यापक सतन सिंह ने इस प्रकार के शैक्षणीक भ्रमण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन के दौरान शैक्षणिक भ्रमण से न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास व देश के धार्मिक, सामाजिक, ऐतिहासिक विरासत व प्रकृति के बारे में भी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होती है। कैंप में रमेश कुमार, जयप्रकाश, अजमेर सिंह, सुशील सैनी, जितेंद्र, अमरजीत, पुष्पा, अनीता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *