सतीश यादव ने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर पत्नी उपमा को मैदान में उतारा

IMG-20201213-WA0031

रविवार को पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए अपनी पत्नी उपमा यादव को चुनावी मैदान में उतारने की विधिवत घोषणा कर दी है। सूरज गार्डन में समर्थकों की मीटिंग में सतीश यादव ने कहा कि ये चुनाव रेवाड़ी की जनता का है। ये चुनाव रेवाड़ी की खोई हुई साख को वापस लाने का है। जिस प्रकार से रेवाड़ी के इतिहास जिसका जीता जागता गवाह कुतुबपुर में बनी भारत की सबसे पहली गौ शाला हो वीर योद्धा  हेमचंदर हेमू  की हवेली हो या ठठेरा समाज  की कार्यशैली हो। जिसके चलते रेवाड़ी को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के जाटव समाज द्वारा तराशी जूती  हो जिसको यहां की राजनीति कमजोर नेतृत्व के चलते रेवाड़ी की पहचान को खुर्द बुर्द कर दिया गया है। इसलिए रेवाड़ी को उसकी असली पहचान दुनिया भर वापिस से उजागर करने की लड़ाई है। ये चुनाव किसी सरकार मंत्री निजी व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई नही लड़ाई सिर्फ रेवाड़ी को निरोग बनाने की है। हमारा किसी से कोई द्वेष विरोध नही है सबको साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा ।चाहे उसके लिए सरकार विपक्ष के किसी भी प्रतिनिधि से जनता के हक़ की मांग हो उसे जनता के हक़ के लिए मांग उठाई जाएगी। यह लड़ाई भ्रष्टाचार से निजात पाने की शहर को आवारा पुशुवों से निजात दिलाने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *