सनग्लों इंटरनेशनल स्कूल में साइबर क्विज का आयोजन

नारनौल रोड़ स्थित सनग्लों इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुक करने के लिए साइबर क्वीज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में  चार टीमों ने भाग लिया। प्रथम टीम च्साइबरज् में वंष, हर्शिता, संजना, उमंग, द्वितीय टीम च्नेट हटज् में रिया, हेमन्त, समीर, गौरव, तृतीय टीम च्कोडर्सज् में चिराग, सृश्टी, लक्ष्य और रिया, चतुर्थ टीम च्डेवलप्परज् में सारन्या, दीपांषु, जयंती और दिव्या ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के निदेशक वीपी यादव ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मोबाइल का बहुत ही सोच समझकर इस्तेमाल करने व ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के द्वारा होने वाले साइबर क्राइम व साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को इससे सतर्क रहने की सलाह दी। प्रश्नोत्तरी का संचालन अंग्रेजी अध्यापिका कल्पना यादव व कम्प्यूटर टीचर सचिन शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में टीम च्डेवलप्परज् २८ अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही, टीम च्नेट हटज् १६ अंकों के साथ द्वितीय व टीम च्कोडर्सज् १३ अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *