सामाजिक एवं युवा गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा एवं युवा संगठनों को किया जाएगा सम्मानित: यशेन्द्र सिंह

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से वर्ष 2019-20 के दौरान सामाजिक एवं युवा गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा एवं युवा संगठनों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर जिला एवं राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए युवा व युवा क्लब 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए गत वर्ष की उपलब्धियों के आधार चयन किया जाएगा, जबकि युवा क्लब के लिए उनकी 3 वर्ष की उपलब्धियां देखी जायेगी। युवा पुरस्कार के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष रहेगी। आवेदन करने वाले युवा सरकारी पब्लिक अंडरटेकिंग यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज के साथ-2 राज्य व भारत सरकार के कार्यालय में सरकारी सेवा में नहीं होने चाहिए। ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा से सक्रिय रूप से जुडे हों तथा ग्रामीण स्तर पर कार्य किया हो। पहले इस पुरस्कार को प्राप्त कर चुके युवा दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगें।

वाईओसी के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि जिला स्तरीय युवा क्लब पुरस्कार के लिए युवा क्लब पंजीकरण अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। ग्रामीण स्तर पर तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की गतिविधियों व युवा गतिविधियों में कार्य करने वाली संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पुरस्कार का मूल्यांकन स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रम, साहसिक कार्यक्रम, सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध कार्यक्रम, राष्टï्रीय एकता संबंधी कार्यक्रमों के आधार पर किया जायेगा। युवा व युवा क्लब 17 फरवरी 2021 तक अपने आवेदन कार्यालय समय के दौरान निर्धारित प्रपत्र में राव तुलाराम स्टेडियम, रेवाडी स्थित खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। राज्य स्तरीय युवा एवं युवा क्लब पुरस्कार के लिए गत वर्ष के जिला स्तरीय विजेता ही अपना नामांकन दे सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अथवा 01274-257349, 8708395001, 9355533323 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *