बाल कल्याण परिषद के महासचिव ने डीसी से की मुलाकात

— स्लम बस्ती व कम्पनियों में काम करने वाले श्रमिको के बच्चों को किया जाएगा शिक्षित: कुष्ण कुमार ढुल


हरियाणा बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण कुमार ढुल ने कहा है कि स्लम बस्ती व कम्पनियों में काम करने वाले श्रमिको के बच्चों को भी ओपन सैल्टर होम में शिक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि यह बच्चें अपना जीवन उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने कहा कि जो बच्चें स्लम बस्ती में रहते है उन्हें शिक्षित कर उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने के लिए पहल करेगी।

महासचिव कृष्ण कुमार आज बावल कस्बा में ओपन सैल्टर होम का उद्घाटन करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। परिषद का उद्देश्य बच्चों को कलां और प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव में रेवाडी जिला की भूमिका सराहनीय रही। इस बाल महोत्सव में रेवाडी जिले के 21 हजार 672 बच्चों ने भाग लेकर राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए सभी बच्चे बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर बाल महोत्सव में 4 लाख 96 हजार 850 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 3 लख 50 हजार छात्राओं ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर भाग लेने वाले इन बच्चों के नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करने के लिए शिफारिश की गई है।

श्री कृष्ण कुमार ने आस्था कुंज पहुंचकर बच्चों व वृद्घाश्रम में रह रहे वृद्घों के लिए दिए जाने वाले भोजन की गुणवक्ता को भी जांचा। इस अवसर पर महासचिव कृष्ण कुमार ने बाल महोत्सव में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया।

इससे पूर्व महासचिव कृष्ण कुमार ढुुल ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह से मिलकर रेवाडी में बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कम्प्यूटर सैंटर, फैंशन डिजाईनिंग, कोचिंग सैंटर, बाल एवं त्वचा प्रशिक्षण केन्द्र, डिजीटल लाईब्रेरी, क्राफ्ट सैंटर, रूचिकर कक्षाए, विशिष्टï दत्तक ऐजेंसी, नशा मुक्ति केन्द्र, बावल में सिलाई केन्द्र चलाएं जा रहे है। श्री कृष्ण कुमार ढुल ने जिला बाल कल्याण परिषद रेवाडी द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव ने बाल कल्याण परिषद की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर पीओ संदीप कुमार, अजमेर गोदारा, अनिल मोरवाल, अशोक कुमार, धर्मबीर दहिया भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *