सीहा में कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

गांव सीहा स्थित माता असावरी देवी मंदिर परिसर में आज श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मंदिर व्यवस्थापक रिसलदार रामपाल सिंह चौहान के सानिध्य में गांव में महिलाओं ने धूमधाम से कलश यात्रा निकाली। उसके पश्चात माता असावरी मंदिर परिसर मे ंकथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के रसिक प्रवक्ता श्रीश्री 1008 श्री श्री महाराज के परम शिष्य निंबाकाचार्य जी हरिओम शरण जी महाराज वृंदावन वाले ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है। भागवत कथा सुनने से मानव में भक्ति का संचार होता है तथा खुशहाली का वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को धार्मिक भावना से ओतप्रोत होना चाहिए तथा कोई भी कार्य ईश्वर की पूजा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गौसेवा करनी चाहिए। रिसलदार रामपाल सिंह चौहान ने बताया कि कथा का समय 12 से 3 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *