‘हरियाणा एक हरियाणवी एक‘ कार्यक्रम सम्पन्न

 ‘एक भारत-श्रेश्ठ भारत‘‘ कार्यक्रम के तहत हरियाण एक हरियाणवी एक कार्यक्रम राकवमावि रेवाड़ी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुकेष कुमार जिला परियोजना संयोजक तथा प्राचार्य दुर्गा दास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला रेवाड़ी तथा फतेहाबाद ने संयुक्त रूप से भाग लिया।  इस कार्यक्रम का उद्देष्य दोनों जिलों के विद्यार्थियों के बीच में  संस्कृति के आदान.प्रदान करना था।  कार्यक्रम का संचालन स्वरूप कुमारी प्रवक्ता राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़ियानी ने किया । प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर अजय कुमार यादव एपीसी  थे।  कार्यक्रम में कला खोज तथा कला उत्सव कार्यक्रम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया।  दोनों जिलों की संस्कृति का आदान-प्रदान हुआ तथा दोनों जिलों के विद्यार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने-अपने जिले की संस्कृति की छटा बिखेरी। सरिता बीआरपी अंग्रेजी ने पीपीटी के माध्यम से जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया।  इस  कार्यक्रम में समग्र शिक्षा से बीरेन्द्र सिंह एपीसी, हेमन्त कुमार एपीसी, राजकुमार एपीसी, प्रदीप कुमार उपाधीक्षक, अजय कुमार प्रोग्रामर, रामजीत जेबीटी का विषेश योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *