हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ने किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन

-प्रधानमंत्री आवास पर गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देगा प्रस्तुति

-कुलपति बोले विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में जुड़ा एक नया अध्याय


PHOTO-2021-01-06-15-14-10गणतन्त्र दिवस परेड शिविर में शामिल हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ का स्वयंसेवक हेमन्त सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए चुना गया। 1 जनवरी से शुरू हुए गणतन्त्र परेड शिविर में देश के अलगअलग हिस्सों से 200 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर प्रस्तुति हेतु विभिन्न चयन प्रक्रिया के बाद इनमें से करीब 20 स्वयंसेवको को चुना गया। इन्हीं में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्वयंसेवक हेमंत भी सम्मिलित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने हेमन्त के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर प्रस्तुति के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का चयन होना सभी के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि हेमन्त एक होनहार, अनुभवी, मेहनती और सयमशील स्वयंसेवक है जो विश्वविधालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की हर गतिविधि मे निष्ठापूर्ण भाग लेता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति के दौरान हेमंत को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह आदि से भी मुलाकात करने का अवसर मिलेगा। विश्वविधालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश गुप्ता, उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मोनिका डॉ. आनंद शर्मा ने भी हेमन्त को बधाई शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *