राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में सूचना के अधिकार विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता

मुख्य सूचना आयुक्त हरियाणा के तत्वावधान एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में सूचना के अधिकार विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने किया। निबंध प्रतियोगिता उपरान्त पर प्राचार्य मेजर लाम्बा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया सूचना का अधिकार अधिनियम संसद द्वारा पारित एक कानून है, जिसे 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किया गया। यह कानून आम नागरिक को सूचना लेने के अधिकार का हक देता है। इस कानून के तहत प्रत्येक नागरिक को सूचना लेने का अधिकार है तथा सरकार से कोई भी सूचना मांग सकते हैं, सरकारी निर्णय की प्रति ले सकते हैं, सरकारी दस्तावेजों का निरीक्षण कर सकते है। जिससे भारतीय लोकतान्त्रिक प्रणाली को अधिक मजबूती मिली है। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य एवं जन सूचना अधिकारी डॉ. सुधीर लाम्बा ने बताया कि सूचना का अधिकार कानून लागू होने के बाद भारत विश्व का 55वां ऐसा देश हो गया है, जहां देशवासियों को कानून के माध्यम से किसी भी विभाग, केन्द्र अथवा परियोजना से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम की आवश्यकता, इसके अंन्तर्गत की गई व्यवस्थाएं, प्रावधान, उपयोगिता एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार कानून की अवधारणा निश्चित रूप से उपयोगी है एवं इसका उद्देश्य भी कल्याणपूर्ण है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. राजन तिवारी ने बताया कि मुख्य सूचना आयुक्त हरियाणा द्वारा ‘सूचना का अधिकार’ (आरटीआई) विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राज्य के 11 सरकारी व 11 एडिड कालेजों का चयन किया गया है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ भी शामिल है जो हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000, 1500 तथा 1000 रूपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मुकेश कुमार चहल, डॉ. बलजीत सिंह एवं डॉ. अनिता राव ने निभाई। प्रतियोगिता में नेहा शर्मा, प्रथम राहुल यादव द्वितीय एवं विशेष यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनारायण, डॉ. महेश सिंह, प्रो. जितेन्द्र वशिष्ठ, प्रो. नवीन कुमार, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, पूजा रानी, कुसुमलता, अनुप कुमारी, डॉ. संदीप कुमारी, अमिता कुमारी, धर्मेन्द्र, करण सिंह, दुलीचन्द, राकेश कुमार, सुरेन्द्र सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *