हरियाणा में 1 फरवरी के आसपास खुलेंगे 6से 8वीं तक के स्कूल

हरियाणा के विभिन्न जिलों में  1 फरवरी से या उसके आस-पास कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह जानकारी दी। इससे पहले 9वीं से 12वीं क्लास के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं। अब सरकार छठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने जा रही है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि 15 फरवरी के बाद प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि मैंने विचार किया है कि पहले मार्च में परीक्षाएं होती थी, इस बार हम स्कूल सिलेबस घटाने पर अप्रैल के अंत में परीक्षाएं कराने पर भी विचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में 10वीं 12वीं कक्षाओं के लिए 14 दिसंबर से सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए थे। जिससे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को काफी सुविधा हुई। प्रशासन के आदेश के मुताबिक 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए 21 दिसंबर से स्कूल खोले गए थे। आपको बता दें कि  पिछले वर्ष एचबीएसई 10वीं परीक्षा 2020 की परीक्षा में 337691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 218120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई। 87070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। पिछले वर्ष एचबीएसई 10वीं की परीक्षा में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने ही बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 रहा और 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *