किसान विरोधी के खिलाफ संगठनों ने मनाया किसान मजदूर एकता दिवस

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 3 कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ शनिवार स्थानीय नेहरू पार्क में किसान मजदूर एकता दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता एआई यू टी यूसी के जिला प्रधान बलराम यादव ने की। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन च ढू नी, एजुसेट चौकीदार यूनियन, खेत मजदूर फेडरेशन समेत अनेकों बुद्धिजीवी नागरिकों ने हिस्सा लिया। एआई यू टी यूसी के राज्य प्रधान एवं सोशल एक्टिविस्ट कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने मुख्य वक्तव्य रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, एयरपोर्ट, बैंक, बीएसएनल समेत सैकड़ों सरकारी प्रतिष्ठानों को पूंजीपति कंपनियों के हाथों बेच चुकी है। श्रम कानूनों में बदलाव करके लाखों मजदूरों श्रमिकों एवं कर्मचारियों को नौकरियों से बाहर किया जा रहा है। अब सरकार खेती-बाड़ी का भी निजी करण करके अदानी अंबानी के हाथों में दे रही है। खेती-बाड़ी को कॉर्पोरेट घरानों को देकर देश की जनता की भूख एवं रोटी का निजी करण करने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती। भारत आज के दिन 117 देशों में 102 वे स्थान पर भुखमरी मैं आ चुका है। जमाखोरी का कानून बनाकर सरकार पूंजी पतियों की लूट के लिए देश की गरीब जनता को भूख से मारना चाहती है। सरकारी मंडी खत्म करने की मनसा लेकर चलने वाली सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को खत्म करना चाहती है और किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित करने पर तुली हुई है। अनुबंध खेती के चलते हैं एक किसान अपनी जमीन में कंपनियों का मुजरा बन जाएगा। कामरेड सिंह ने कहा अब भाजपा की सरकार आंदोलन कमजोर करने विभिन्न तरह के भ्रम जनता के बीच में फैला रही है। किसान मजदूरों को जात पात धर्म संप्रदाय के नाम से बांटने की कोशिश कर रही है परंतु किसान सरकारों   के षड्यंत्र को समझ चुके हैं। सरकार नैतिक तौर पर हार चुकी है और देश के किसान मजदूर उसके अहंकार को भी हरा देंगे। जनसभा को भारतीय किसान यूनियन च डोनी के जिला अध्यक्ष समय सिंह कुलदीप सिंह जगदीश एवं ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव रामकुमार निमोद, अमर सिंह, भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के जिला प्रधान अमृतलाल, राजवीर, एजुसेट चौकीदार यूनियन के नेता देवेंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर, रणवीर एडवोकेट, पवन कुमार एडवोकेट महिला सांस्कृतिक संगठन के नेता संतोष देवी, अभय सिंह फि देरी, महाशय प्राणपुरा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। महिलाओं ने भी अच्छी खासी संख्या में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *