प्रदूषण जीव मात्र के लिए भयावह स्थिति बन रहा है: एसडीएम दिनेश

योग स्थली आश्रम में शुरू हुआ तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ


नगर के बुचौली रोड स्थित योग स्थली आश्रम में शुक्रवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ एसडीएम दिनेश द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम योग स्थली आश्रम के संस्थापक स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों द्वारा झज्जर गुरूकल उप कुलपति आचार्य शुद्धबौद्ध द्वारा हवन यज्ञ विधि-विधान द्वारा करवाया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि गायत्री महायज्ञ गायत्री मंत्र को आत्मसात कर लेना, सांसारिक तापों से मुक्ति प्राप्त कर लेना है। इस समय प्रदूषण जीव मात्र के लिए भयावह स्थिति बन रहा है। इसलिए आत्मा व वातावरण की शुद्धि एवं विश्व कल्याण की भावना से देश में यज्ञ का करना व कराना अति जरूरी हो गया। इस दौरान स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने कहा कि गायत्री मंत्र को आत्मसात कर लेना, सांसारिक तापों से मुक्ति प्राप्त कर लेना है। इस समय प्रदूषण जीव मात्र के लिए भयावह स्थिति बन रहा है। इसलिए आत्मा व वातावरण की शुद्धि एवं विश्व कल्याण की भावना से यह महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो शुक्रवार से आरम्भ होकर 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन पर सम्मान समारोह का एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान डा. अनिल व उनकी पत्नी पूनम थी। इस मौके पर पूर्व एसडीएम इंद्र सिंह बोहरा, पूर्व उपायुक्त कृपा राम पूनियां, प्राकृतिक चिकित्सक डा. भंवर सिंह कसाना, धर्मवीर पटवारी, डा. शिवकुमार, महाराज आंनद स्वरूप, कैप्टन राजेंद्र खेड़ा, भूपेंद्र गाहडा, राजेश सैनी, प्रदीप निम्बहेडिया, कैप्टन सज्जन सिंह झूक, मनोज मेघनवास, प्राचार्य राजेंद्र अरोड़ा, सुभाष दादरी वाले, रंगराव पालडी, बृहस्पति शास्त्री, डा. कृष्णा कसाना, डा. संतोष देवी, डा. पुष्पा, संदीप बसई, आर्य केसर देवी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *