रणघोष की सीधा सपाट बात बिहार में तेजस्वी सीएम बने तो हरियाणा में कप्तान का रूतबा बढ़ेगा

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जिस तरह विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आ रहे हैं। उस हिसाब से राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में नजर आ रही है। बिहार में तेजस्वी यादव अगर सीएम बनते हैं तो उसका असर दक्षिण हरियाणा की राजनीति पर भी नजर आएगा। इसका सीधा फायदा पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव एवं रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव को मिलना तय है। तेजस्वी यादव चिरंजीव राव के सगे साले हैं। यह इलाका अहीरवाल के नाम से पहचान रखता है। ऐसे में जातिगत राजनीति के आधार पर बिहार का असर कप्तान  के लिए नई ताकत के तौर पर नजर आएगा। हालांकि हरियाणा में अभी चुनाव अभी दूर है लेकिन भाजपा- जेजेपी गठबंधन की सरकार को बीच बीच में भूकंप की तरह झटके लगते रहे हैं उसकी तीव्रता काफी कम होती है। इसलिए नुकसान होने से बच जाता है। बिहार में जारी अनुमान के हिसाब से नतीजे आए तो ये झटके भी तेज हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पिछले एक साल की राजनीति ने कप्तान अजय सिंह की यादव की राजनीति को पूरी तरह से मजबूती के साथ खड़ा कर दिया है। इससे पहले उनके हालात इस कदर बिगड़ चुके थे कि 2019 के विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी सीट पर जीत तो दूर इस बात की चिंता परेशान कर रही थी कि किसी तरह सम्मानजनक वोट मिल जाए। इसी चुनाव में ही कप्तान के भाग्य का नया उदय हुआ। भाजपा में आपसी गुटबाजी और टिकट बंटवारे को लेकर हुए घमासान ने कप्तान की कोमा में पहुंची राजनीति को जिंदा कर दिया। अब बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीति घटनाक्रम से कप्तान की राजनीति उसी अंदाज में हिलोरे मारती नजर आएगी जिस तरह हुड्‌डा सरकार में अपना अंदाज दिखाते थे। कुल मिलाकर राजनीति में बदल रहे हालात में कप्तान के सितारे अब चमकने शुरू हो गए हैं। उसका असर कितनी दूर तक रहेगा यह आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *