अब तक 83 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन योग के लिए कराया पंजीकरण, सवा लाख से अधिक लोगों ने विजिट की साइट

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए शुरू की गई वेबसाइट पर अब तक 83 हजार से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है तथा अब तक एक लाख 27 हजार से अधिक लोगों ने इस साइट को विजिट किया हैं। जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को मनाए जाने वाले ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए वेबसाइट लांच की गई थी, जिसका शुभारंभ उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा किया गया था। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग ले। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी साईट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।

इन लिंक पर होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लाइव प्रसारण

आयुष वैबसाईट : https://ayushharyana.gov.in

फेसबुक: https://facebook.com/ayushharyana

टविटर: https://twitter.com/Haryana

यूटयूब : https://www.youtube.com/channel/UClxrQ80EVIxmHRy2jyP005w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *