पिछड़ा वर्ग बीसी वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर समानता को मजबूत किया सीएम ने

राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग बीसी वर्ग-ए को आठ फीसदी आरक्षण दिए जाने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में कोसली स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर हरियाणा सरकार ने इस वर्ग को एक बड़ी सौगात दी है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह महसूस किया कि इस वर्ग अभी तक पूर्व में रही सरकारों ने केवल वोटबैंक के रूप मे इस्तेमाल किया है। इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलजीत यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. सुभाष यादव, रणबीर कुहारड़, प्रदीप बव्वा, सत्यनारायण, रामेहर यादव, राजकुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सरपंच, विनोद यादव, अशोक लुखी, राहुल, डीएम यादव, जयराज यादव, बाबूलाल नंबरदार, राजेश यादव, राजकुमार, हरजीवन, रामेश्वर शर्मा, विकास एडवोकेट, कंवर सिंह, प्रवीण कुमार, रामकुंवार यादव, धर्मबीर सिंह, रामबीर के अलावा कोसली विधानसभा क्षेत्र के नाहड़, जाटूसाना, बेरली व डहीना मंडल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *