हरियाणा रोडवेज बसों की लोकेशन होगी ट्रेश, महिलाओं की सुरक्षा के लिए होगा ये विशेष इंतजाम

ips-43हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्दी ही कुछ प्रमुख बदलाव होने वाले हैं। यह बदलाव महिला सुरक्षा में भी सहायक होंगे। दरअसल प्रदेश में खराब हालत से गुजर रहे बिजली विभाग को सुधारने के बाद अब प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी शत्रु जीत कपूर को परिवहन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी शत्रु जीत कपूर का कहना है कि ट्रांसपोर्ट हर व्यक्ति की मौलिक जरूरत है। आर्थिक संकट से पहले हमारी प्राथमिकता प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को सुविधाएं देने की है। हरियाणा रोडवेज की गुणवत्ता पूरे देश में काफी बेहतर है, लेकिन इसमें और भी सुधार हमें करना है। साथ ही लाइसेंसिंग विभाग, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में भी काफी बदलाव किए जाने की हमारी सोच है। ड्राइविंग लाइसेंस दलालों के माध्यम की बजाय मेरिट आधार पर दिए जाएंगे। व्हीकल रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें लोगों को आती हैं, इसमें टेक्नोलॉजी के प्रवेश से बेहतर साफ-सुथरा और फेसलेस और कैशलेस करने की हमारी प्राथमिकता रहेगी। केवल रोडवेज में नहीं बल्कि प्राइवेट व्हीकल टैक्सी या दूसरे वाहन उन सबके लिए कानून में बदलाव आ चुका है। कानून में प्रावधान हो गया है कि उसमें जीपीएस लगाया जाए साथ ही एमरजेंसी के लिए एक पैनिक बटन होगा, जो कि इमरजेंसी के समय कोई भी यात्री बटन दबाएगा तो उसकी स्पीड पुलिस कंट्रोल रूम में जाएगी और पीसीआर वैन अपनी कार्यवाही करेगी। हमने इस पर काम शुरू करना कर दिया है। इसी प्रकार से जीपीएस और पैनिक बटन बसों में भी होंगे और कागज की टिकटों को बदलकर इलेक्ट्रॉनिक टिकटों पर भी 31 मार्च 2021 तक लाने का हमारा प्रयास है।बस अड्डा गरीब आदमी के लिए हवाई अड्डा है और ऐसा कोई कारण नहीं कि हम सुविधा हवाई अड्डों के मुकाबले ना दे सकें। बैठने की व्यवस्था और सभी सुविधाएं हाई लेवल की होनी चाहिए और जिले लेवल के बस अड्डों पर तो हमारी खास नजर रहेगी।वोल्वो की सेवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए 18 मर्सीडीज बेंज बसें खरीदी गई हैं जो कि बेड़े में आ चुकी हैं और भी कुछ बसों का कर दिया गया है। परिस्थितियां ठीक होते ही बेड़े मे शामिल की जाएंगी। वोल्वो हमारा ब्रांड है और उसमें भी सुधार करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *