डाइट में मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर रेवाड़ी में निष्ठा 2.0 के मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डाइट प्राचार्य सुभाष चंद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। हसला के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष  व  कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अनिल यादव ने बताया निष्ठा 2.0 का प्रशिक्षण जिले के 40 प्राध्यापकों को दिया जा रहा है यह सभी प्राध्यापक ग्रीष्मकालीन अवकाश के अंतर्गत अपने-अपने विषय के अंतर्गत जिले के प्राध्यापकों को निष्ठा 2.0 जेनेरिक मॉड्यूल के साथ-साथ विशेष संबंधी पेडगॉजिकल इंटरवेंशन के बारे में अपने विचार जिले के प्राध्यापकों के साथ साझा करेंगे । निष्ठा 2.0 के तहत जिले के 8 विषयों के प्राध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके अंतर्गत हिंदी ,इंग्लिश, गणित ,भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, इतिहास  तथा अर्थशास्त्र विषय को प्रथम चरण में शामिल किया गया है । शेष बचे विषयों को दूसरे चरण में लिया जाएगा सभी विषयों के मास्टर ट्रेनर इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तैयार कर दिए गए हैं। मनोविज्ञान प्राध्यापक वह इस कार्यक्रम के अन्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का पहला  तीन दिवसीय बैच 9 जनवरी से डायट हुसैनपुर रेवाड़ी में लगाया जाएगा । इन 3 दिनों में इंटीग्रेशन ऑफ आईसीटी इन टीचिंग लर्निंग ,लीडरशिप, हेल्थ एंड वेल बीइंग , और स्कूल बेस्ड एसेसमेंट सहित 4 जेनेरिक मॉड्यूल शामिल होंगे इसके अलावा विषय संबंधी पेडगॉजिकल इंटरवेंशन पर भी प्राध्यापकों के साथ गहन चर्चा की जाएगी। इस प्रशिक्षण में डॉक्टर विश्वेश्वर कौशिक वरिष्ठ प्राध्यापक वह डॉक्टर बीर सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक ने भी अपने विचार इस प्रशिक्षण शिविर में प्राध्यापकों के साथ सांझा किए। इस अवसर पर डॉ राकेश वत्स, धर्मेंद्र कुमार नीरेन पाल, संगीता यादव, रचना यादव ,ब्रह्म प्रकाश राज सिंह संजीव कुमार दीपेंद्र ,डॉक्टर नरेश कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *