हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती : आज से करें 7298 कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस में 7298  कांस्टेबल ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार  11 जनवरी से एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फऱवरी है। वहीं एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 है। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, क्वालीफिकेशन, मार्क्स, फोटो, सिग्नेटर और फीस आदि भरनी होगी। आपको बता दें कि एक बार आवेदन फ़र्म भरने के बाद उम्मीदवार  कोई भी चेंज नहीं कर पाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को ध्यान से आवेदन फरम् भरना होगा।

इससे पहले एचएसएससी ने पुरानी भर्ती का नोटिफिकेशन स्थगित कर नई भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 का नोटिफिकेशन निकाला था। इन पदों के लिए 12वीं पास युवा www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा  27 मार्च व 28 मार्च को लिखित परीक्षा होगी। जिन युवाओं ने पिछले साल अगस्त में आवेदन किया था, उन्हें उम्र व फीस में छूट रहेगी। नए अभ्यर्थियों की उम्र 1 दिसंबर 2020 के आधार पर मानी जाएगी। 

पद व आरक्षण 

पुरुष कांस्टेबल – 5500 पद 

(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)

महिला कांस्टेबल – 1100 

(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10,)

ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)

दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल – 698

(जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस =  70, ईएसएम-जनरल = 49,

ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)

शैक्षणिक योग्यता 

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

आयु सीमा 

18 से 25 वर्ष । एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। 

चयन 

लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *