कल्याण विभाग के कार्यक्रम में एसडी स्कूल की सजना एवं प्रिया रही प्रथम

जिला कल्याण विभाग द्वारा एसडी विद्यालय ककराला मेंप्रिवेन्सन ऑफ  अट्रॉसिटीनामक विषय पर निबन्ध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र भाग लिया। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी दर्शकों एवं प्रतिभागियों के बीच सोशल डिस्टेन्सिग का पूरा ध्यान रखा गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सन्जना को प्रथम, पायल कुमारी को द्वितीय एवं मुस्कान को तीसरा स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रिया को प्रथम अनुष्का को द्वितीय एवं नेहा को स्थान तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक  मण्डल के रुप में योगेन्द्र, मीरा कुमारी, सुरेन्द्र, नरेन्द्र यादव एवं सुनील कुमार ने भूमिका निभाई। जिला कल्याण कार्यालय नारनौल से एआरओ. धमेंद्र, एसए यशवन्त, राजकुमार एवं कृष्ण द्वारा विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत कया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि अनुसुचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के प्रति होने वाली पाश्विक कृत्य के प्रति जागरुकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी जागरुक होगा तो ही सभ्य समाज का निर्माण सम्भव है। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सभी अतिथियों को समृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, औमप्रकाश यादव, सीईओ आरएस यादव, वरिष्ठ विभाग के मुखिया पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग के मुखिया नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार चौहान, सुनील यादव, वालीबाल कोच प्रदीप उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *