सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रेवाड़ी को बनाएंगे नंबर वन: पूनम यादव

हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में देशभक्ति का कार्यक्रम ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। समाजसेवी कृष्ण लाल मेहता की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, शहीदे आजम भगतसिंह, वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद जैसे आजादी के दीवानों ने अपना बलिदान देकर भारत माता को आजादी दिलाई है। आज हम नमन करते हैं, जिन्होंने तिरंगे की आन के लिए अपना स्र्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि ये होगी कि हम सब मिलकर सशक्त एवं आत्म निर्भर भारत का सपना मिलकर साकार करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर रेवाड़ी को नंबर वन बनायेंगे। विशिष्टातिथि भाजपा उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, सड़क सुरक्षा संगठन के उपप्रधान अरुण गुप्ता, प्रमुख शिक्षाविद विजय शर्मा, सांसद निधि कोष के संयोजक विवेक ढींगड़ा, पार्षद राजेंद्र सिंहल, पूर्व पार्षद बलजीत यादव, संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि हमारा देश 65 करोड़ युवाओं का देश है। हम मिलकर प्रयास करें, वो दिन दूर नहीं जब हमारी भारत माता विश्व गुरू के पद पर आसीन होगी। जलवा डांस अकेडमी के निर्देशक परवीन ठाकुर, हमारा परिवार के प्रधान अरुण गुप्ता, महिला प्रधान शशी जुनेजा, संरक्षक कमल मखीजा ने कहा कि हम अपने घरों, गलियों में स्वच्छता का ध्यान रखें, पॉलीथीन का प्रयोग न करें, पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगायें, यह भी भारत माता की बहुत बड़ी सेवा है। सभी ने मिलकर ‘सारे जहां से अच्छा देशभक्ति के गीत का मिलकर आनंद लिया। श्याम दिवाना मण्डल के प्रधान नवनीत सोनी, ज्योति वर्मा, वंश सोनी, सेल्फ हेल्पर के यतीश सिंहल, प्रमुख शिक्षाविद डा. नवीन अधलखा, मनीष जलवा, कपिल कौशिक, राजेंद्र गेरा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। ला टर थेरेपी की एकसरसाइज पर सभी ने जमकर ठहाके लगाये। नन्ही बालिका सिद्धी ने भारत माता का वेश बनाकर देशभक्ति का नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्यत: सोरभ मनोचा, रीटा, पुरुषोत्तम नंदवानी, सोनिया कपूर, ओजस्वी, पूर्वांशी, रामचंद्र खुराना, कपिल कपूर, कमला रानी, सुदेश रानी, कैलाश सोनी, रितु, हेमलता, सुरेश, मधु गुप्ता, त्रिलोक चावला, इन्द्रा, प्रकाश मेहता, भारत भूषण राजपाल, बाला सोनी, निर्मल भाटिया ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *