आईजीयू में उन्नत खेती के लिए तीन दिन तक चली वर्कशाप, शेयर किए अनुभव

इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी में 20 जनवरी से शुरू हुई कार्यशाला का समापन हो गया।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुलपति सुरेंद्र गक्खड़, रजिस्ट्रार प्रो ममता कामरा एवं ममता यादव उपस्थित रहे। वक्ता प्रकाश ने किसानों को एफपीओ में बारे में जानकारी दी गईं। प्रोफेसर सुनील द्वारा धुआं रहित चूल्हा बनाने की विधि के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। धुआं रहित चूल्हा बनाने से वातावरण में प्रदूषण 80 प्रतिशत कम हो जाता है और इंजन की भी बचत होती है जिससे की  वातावरण में कार्बन का स्तर भी कम होता है। वीसी प्रो. सुरेंद्र  गक्खड़ ने उन्नत भारत अभियान द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप के आयोजन के  सफल संचालन के लिए बधाई दी और गांवों के विकास में लिए भविष्य में भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।। उन्नत भारत प्रोजेक्ट की संयोजक प्रो. पिंकी ईंसा ने कहा कि उनकी टीम गोद लिए गए गांवों के विकास  विभिन्न कार्यों के तहत आदर्श गांव बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. सुनील , डॉ. संदीप, डॉ. अनिल डागर, डॉ. संदीप, गीतिका कुमारी, योगेश उपस्थित रहे। वर्कशाप में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *