शहीद महेश कुमार की याद में गांव चितलांग में मनाया शहीदी दिवस

गांव चितलांग में गुरूवार को शहीद हवलदार महेश कुमार के शहीदी दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने बताया कि 29 अक्टूबर 2002 को हवलदार महेश कुमार जम्मूकश्मीर के गुल तहसील सलदार गांव में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उस दिन से लेकर अब तक प्रतिवर्ष गांव चितलांग में उनका शहीदी दिवस मनाया जाता है। सर्वप्रथम मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर हुक्म सिंह तंवर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने शहिद हवलदार महेश कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे मेरा रंग दे बंसती चोला, मैं वापस आउंगा मेरा इंतजार करना, मेरे वतन के लोगों आदि देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देश के ऊपर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों उनकी बहादूरी को नमन किया। इस मौके पर मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर हुक्म सिंह ने बताया कि महेश कुमार ने घायल अवस्था में होने के बाद भी अंतिम सांस तक लड़ते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया और उन्हें अपने मकसद में कामयाब होने से रोका। इस मौके पर गांव चितलांग के सरपंच सहित समस्त ग्राम पंचायत के सदस्य, रामनिवास चैहान, राजेंद्र शर्मा, मुकेश सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *