आज शाम जारी हो सकती हैबीजेपी की पहली लिस्ट

 रणघोष अपडेट. हरियाणा से 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी बुधवार (4 सितंबर) शाम तक पहली लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. पहली लिस्ट में 30 से 40 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो लिस्ट जारी करने से पहले कल एक बार फिर कोर कमेटी की बैठक हो सकती है. सूत्रों की मानें तो सीएम नायब सिंह सैनी की सीट पार्टी बदल सकती है. करनाल सीट की जगह उन्हें लाडवा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. बीजेपी युवा चेहरे पर भी दांव लगा सकती है. बीजेपी की पहले ही जारी हो जानी थी. लेकिन बड़े नेताओं ने टिकट बंटवारे पर पार्टी के सामने अपनी कुछ मांगें रखीं. चुनावी मौसम में बीजेपी किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहती. पार्टी हर एक पहलू पर विस्तार से मंथन के बाद भी घोषणा करने की तैयारी में है. ताकि जब लिस्ट आए तो नेताओं-कार्यकर्ताओं को किसी तरह की शिकायत न हो और वे पूरी तरह से पार्टी के लिए चुनाव में जुट जाएं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में करीब एक दर्जन विधायकों के टिकट काट सकती है. यहां तक कि दो मंत्रियों के टिकट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जहां तक युवाओं को टिकट देने का सवाल है, करीब दो दर्ज युवा चेहरे पर बीजेपी भरोसा जता सकती है. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्तूबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले सभी सीटों पर 1 अक्तूबर को वोटिंग होनी थी और नतीजे 4 अक्तूबर को घोषित किए जाने थे. लेकिन बाद में बिश्नोई समाज के परंपरा का सम्मान करते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया. बीजेपी और इनेलो ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव करने की अपील की थी.