रणघोष अपडेट. देशभर से : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड 19 इंडिया डाट आर्गेनाइजेशन के मुताबिक अब कोरोना मामलों की संख्या 2,65,928 तक पहुंच गई है। जबकि इस वायरस की वजह से 7,473 लोग दम तोड़ चुके हैं।
फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,29,344 है। वहीं 1,29,096 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं।