एमएसपी की गारंटी दो के नारों से गूंज उठा दादरी, भाजपा कार्यालय का किया घेराव

रणघोष अपडेट. चरखी दादरी

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर इलाके की खापों समेत विभिन्न किसान, मजदूर, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठनों ने आज भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव करते हुए एमएसपी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। बाद में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार को सौंपा।अनहोनी को आशंका के चलते बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा।

इससे पहले सुबह 10 बजे से ही किसान और मजदूर रावलधी चौक के पास इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। करीब 11.00 बजे सभी दिल्ली बाईपास स्थित भाजपा जिला कार्यालय के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गये। वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। भाजपा कार्यालय के बाहर तीन घंटे चले धरने के दौरान किसी भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने कार्यालय में अंदर जाने का प्रयास नहीं किया।

धरना- प्रदर्शन में फौगाट खाप के सचिव सुरेश फौगाट, सीटू नेता कमलेश भैरवी, पूर्व कर्मचारी नेता राजकुमार घिकाड़ा, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, किसान कांग्रेस नेता राजू मान, रणधीर घिकाड़ा, सुशील धानक, लीला समसपुर, बीजेंद्र सांगवान, सुरेंद्र मोठसरा, नरेंद्र झिंझर, सूरजभान झिंझर, प्रकाश, अत्तर सिंह समसपुर, फतेह सिंह चिड़िया, दलबीर रासीवास, ओम नंबरदार, छोटू फौगाट, नत्थूराम फौगाट, सूरजभान मंदोली, रोहतास छपार, नवीन चांगरोड़, विजय घिकाड़ा, वेद प्रकाश लीला चिड़िया, ईश्वर रावलधी, रणधीर, हरिप्रकाश, सुखदेव, अनीता, कांता, कमला, डिसकला, मीना, परमेश्वरी, चिड़िया देवी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।