यूपी में साथ लड़ेंगी सपा-कांग्रेस

रणघोष अपडेट. देशभर से 

लंबी जिद्दोजहद और अगर-मगर के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिल कर चुनाव लड़ने का फ़ैसला कर लिया है। दोनों के बीच मोटे तौर पर सीटों का बंटवारा भी हो गया है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 17 लोकसभा सीटें छोड़ने पर सहमति जता दी है। मंगलवार देर रात तक कांग्रेस के बड़े नेताओं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद हुई कई दौर की बातचीत के बात बुधवार सीट शेयरिंग को लेकर मोटे तौर पर सहमति बन गयी। दो सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस में बातचीत चल रही है और माना जा रहा है कि इनमें से भी एक-एक सीट पर दोनों पार्टियाँ तैयार हो जाएंगी।  

लगातार नेताओं के पार्टी छोड़ने से बढ़ा सपा पर दबाव

इंडिया गठबंधन में सीटों के बँटवारे को लेकर अखिलेश यादव के अड़ियल रवैये से उनकी ही पार्टी के नेताओं में नाराजगी बढ़ रही थी। पहले राष्ट्रीय लोकदल के अलग होने और उसके बाद कांग्रेस से तनातनी की ख़बरों के बीच सपा के तमाम नेता असहज हो रहे थे। बिना सहयोगी दलों को विश्वास में लिए जिस तरह से अखिलेश यादव लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते जा रहे उससे भी उनकी ही पार्टी के नेताओं में नाराजगी बढ़ रही थी। हाल के दिनों में सपा के दो राष्ट्रीय महासचिवों स्वामी प्रसाद मौर्य और सलीम शेरवानी ने पार्टी छोड़ी तो सहयोगी दल व सपा के ही सिंबल पर विधायक अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने नाराजगी जताते हुए राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा लिया। एक और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के भी सपा छोड़ने की जोरो सें चर्चा चल रही है।