अब बिना भारत आए वोट डाल सकेंगे विदेश में बसे भारतीय? संसदीय समिति ने सुझाए नए विकल्प

एक उच्च-स्तरीय संसदीय समिति ने गैर-निवासी भारतीयों (NRIs) को मतदान का अधिकार देने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। समिति ने इसके लिए प्रॉक्सी वोटिंग और इलेक्ट्रॉनिक बैलट (ई-बैलट) जैसे विकल्पों की सिफारिश की है, ताकि विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। समिति ने यह भी उल्लेख किया कि यह मामला वर्तमान में कानून मंत्रालय के पास लंबित है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय समिति ने गुरुवार को प्रवासी भारतीयों पर अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करने की योजना बनाई है। इस रिपोर्ट में “एनआरआई” की परिभाषा को स्पष्ट करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है, क्योंकि विभिन्न कानूनों में इस शब्द का अलग-अलग उपयोग किया जाता है।