PM Modi US Visit: PM मोदी 3 दिवसीय दौरे पर US रवाना, UN में करेंगे योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी कि आज आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं. राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है.’

इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए में, मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, कॉमर्स, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं.’

बता दें कि इस राजकीय दौरे की चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज है. लोगों में काफी उत्साह है और अमेरिका में पूरे जोश के साथ तैयारियां भी चल रही हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डीलें भी हो सकती हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे.

वहीं बीते सोमवार को पीएम मोदी ने कहा था कि अमेरिका में जीवन के हर क्षेत्र के लोग उनकी आगामी यात्रा के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं. इन लोगों में अमेरिकी संसद के सदस्य शामिल हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिकी संसद के सदस्यों, वैचारिक नेताओं और अन्य समेत जीवन के सभी क्षेत्र के लोग मेरी आगामी यात्रा पर अपना उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं. मैं उनके विनम्र शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. ऐसा विविध समर्थन भारत-अमेरिका रिश्तों की गहराई को रेखांकित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *