तुर्की और सीरिया में पिछले सोमवार को आए भीषण तबाही से अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या 28,192 तक पहुंच गई है. तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने शनिवार को मीडिया को बताया कि तुर्की में भीषण भूकंप के बाद मची तबाही में मरने वालों की संख्या 24,617 पहुंच गई है. वहीं सीरिया में उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,167 सहित कुल मौतों की संख्या 3,575 हो गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए सीरियाई राज्य मीडिया ने बताया कि सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में अतिरिक्त 1,408 मौतें दर्ज की गई हैं. इस बीच, 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक को माल्टा में एक होटल के मलबे के नीचे मृत पाया गया. इसकी जानकारी भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में दी. मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जो तुर्की की व्यापारिक यात्रा पर थे.
विजय कुमार के रिश्तेदार गौरव काला ने कहा, ‘हमें कल एक रिपोर्ट मिली कि उसका सामान और पासपोर्ट मिल गया है लेकिन कोई शव नहीं था. हम उसकी सलामती की उम्मीद कर रहे थे कि वह बच गया होगा. उनके पिता का लगभग एक महीने पहले निधन हो गया था और अब यह हो गया है.’ दुखद समाचार के बारे में जानकर विजय के परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं.
विजय के परिवार में उनकी मां, पत्नी और छह साल का बच्चा है. उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले अपने पिता को खो दिया था. गौरव काला ने आगे कहा कि ‘हमें दोपहर में दूतावास से एक फोन आया. वे पहचान की पुष्टि चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें बाएं हाथ पर एक निशान के बारे में बताया. वह बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता था और 22 जनवरी को यहां से गया था. वह 20 फरवरी को वापस आने वाला था.’ मालूम हो कि तुर्की में भारतीय दूतावास ने शनिवार को जानकारी दी कि विजय कुमार का शव मिल गया है.