एचएसडीएम रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा

आईएएस दहिया ने 75 लाख पेमेंट के बदले 13 लाख लिए


रणघोष अपडेट. हरियाणा से

हरियाणा कौशल विकास मिशन (एसएसडीएम) रिश्वतकांड में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ा खुलासा किया है। आईएएस अधिकारी विजय दहिया ने एक 75 लाख रुपए के बिल पास करने के लिए 13 लाख रुपए की रिश्वत ली है। रिश्वत का यह पैसा एचएसडीएम के चीफ स्किल ऑफिसर (सीएसओ) के जरिए ली है।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इसका खुलासा तब हुआ है जब एसीबी ने पंचकूला कोर्ट में पूनम चोपड़ा की जमानत को लेकर हुई सुनवाई के दौरान एक गवाह के आईएएस अधिकारी विजय दहिया के खिलाफ मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पूनम चोपड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

5 मई को दर्ज किए गए बयान
एसीबी की ओर से कहा गया है कि गवाह विक्रम सिंह ने 5 मई को सीआरपीसी की धारा 164 (मजिस्ट्रेट के सामने एक बयान) के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। शिव एजुकेशन सोसाइटी, लाला कुंदन लाल सोसाइटी, बीआरएम एजुकेशन और सर्वोदय एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की उनकी 75 लाख रुपए की पेमेंट 13 लाख रुपए रिश्वत के भुगतान पर मिली है। यह भी पता चला कि 13 लाख रुपए हरियाणा कौशल विकास मिशन के सीएसओ दीपक शर्मा के माध्यम से भुगतान किया गया था।

दहिया के साथ दो और आरोपी
रिश्वतकांड में आईएएस विजय दहिया के साथ पूनम चोपड़ा और दीपक शर्मा को एसीबी ने आरोपी बनाया है। हालांकि दीपक शर्मा अब सरकारी गवाह के रूप में जांच में शामिल हो गए हैं। यह तीनों 50 लाख रुपए के बिलों के भुगतान के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के लिए 20 अप्रैल को पंचकूला के एसीबी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और जबरन वसूली के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: