रणघोष अपडेट. बावल
कृषि अध्यादेशों की वापसी की मांग को लेकर टीकरी बार्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में आज बावल क्षेत्र के वरिष्ठ इनेलो नेता संपतराम डहनवाल व युवा नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल इनेलो कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर टीकरा बार्डर पहुंचे। इस मौके पर संपतराम डहनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार में अंधी और बहरी हो गई है और देश के अन्नदाताओं की दिक्कतों को सुन नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व प्रतिपक्ष नेता चौ. अभय सिंह चौटाला व पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है। युवा नेता नीरज डहनवाल ने एडवोकेट ने कहा कि जिस देश का अन्नदाता दुखी हो, वो देश कभी भी प्रगति नहीं कर सकता। सरकार किसानों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इनेलो पार्टी किसानों के हर सुख-दुख में साथ है।
You have noted very interesting points! ps decent internet site.Blog monetyze