कुंड स्थित बाबा ध्यानदास आश्रम के महंत चंद्रदास का निधन हो गया। वे कोरोना से पीडि़त थे। लगभग 66 वर्षीय महंत चंद्रदास के निधन पर साधु समाज व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हुडिया स्थित सीताराम जी मंदिर के महंत रामेश्वरदास जी महाराज, हुडिया जैतपुर की सरपंच अनीता यादव, पूर्व सरपंच राकेश कुमार, समाजसेवी मोहित यादव जैतपुर समेत अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है।