महिला महापंचायत की तैयारियां तेज, सरकार रोकने का साहस कर पाएगी?

रणघोष अपडेट. हरियाणा से

यह वीडियो हरियाणा में जींद जिले के खटकड़ टोल का है। यहां पंचायत चल रही है। इसे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कुछ खिलाड़ी संबोधित करेंगे। उनका इंतजार है। पंचायत में लोगों की तादाद बता रही है कि 28 मई को लेकर उनकी तैयारी कैसी है।नए संसद भवन के सामने 28 मई को महिला महापंचायत महज घोषणा भर नहीं है। हरियाणा में उसकी पूरी तैयारी दिखाई दे रही है। महिला महापंचायत को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन जिस तरह से हरियाणा के गांव-गांव में दिल्ली आने का न्यौता दिया जा रहा है, वह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। जींद जिले के खटकड़ टोल पर आज गुरुवार को महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली जाने वाली महिला जत्थों के नाम दर्ज किए जाएंगे। पहलवान साक्षी मलिक कल बुधवार को खुद हिसार पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई गांवों की महिलाओं को 28 मई को दिल्ली आने का न्यौता दिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों से भारी तादाद में 28 मई को महिला महापंचायत में आने की अपील की है। महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली में महिला महापंचायत करने का फैसला पिछले रविवार को रोहतक जिले में महम चौबीसी के चबूतरे पर किया गया था। जब घोषणा हुई तो इसे सरकारी एजेंसियों और खासकर दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया था। चूंकि 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं तो ऐसे में वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा रहेगी। वहां तक हरियाणावी महिलाओं का पहुंचना नामुमकिन है। इसलिए महम चौबीसी की घोषणा को गंभीरता से नहीं लिया गया था। लेकिन पिछले दो दिनों से महिला महापंचायत को लेकर जो तैयारियां हो रही हैं, उससे मामला गंभीरता की ओर बढ़ रहा है।सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया हरियाणा की महिलाओं और पुरुषों से 28 मई को दिल्ली पहुंचने और महिला महापंचायत को सफल बनाने की अपील कर रही हैं। अभी तक महिला पहलवानों ने उनके लिए संघर्ष कर रहे किसी संगठन के आंदोलन को इतना खुलकर समर्थन नहीं दिया था। यह पहली बार है जब उन्होंने महिला महापंचायत के पक्ष में अपील जारी कर दी है। इस अपील का हरियाणा में असर होता दिख रहा है। जींद के खटकड़ टोल पर आज हो रही पंचायत इसी का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *