नगर परिषद रेवाड़ी चेयपर्सन की उम्मीदवार उपमा यादव ने कहा कि शुभ धड़ी आ गई है कि शहर में अब बेहतर बदलाव होने जा रहा है। इसलिए जनता पहली बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को उपमा यादव ने ढोल नगाडों के साथ अपना चुनाव प्रचार तेज किया और लोगों को अपना घोषणा पत्र देकर बदलते रेवाड़ी के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर सलाह पेटी लगा कर जनता से विचार विमश करके ही जनता हित मे कार्य किए जाएंगे। जिससे जनता को भी लगे कि अब चेयरमैन जनता की है सत्ता के नशे में लिप्त नही। ये जीत जनता की होगी किसी नामी गिनामी पार्टी की नही। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जिसके लिए लोगो को लंबी लंबी कतार में समय वियार्थ करना पड़ता था। अब ऑनलाइन प्रणाली शुरू करके लोगो के मूलभूत कार्य घर बैठे बैठे हो जाया करेंगे। नाई वाली चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाकर के जाम की स्तिथि से निजात दिलाई जाएगी। सफाई कर्मचारियों की निशुल्क स्वस्थ जांच साल में कम से कम दो बार कराई जाएगी व सभी कच्चे कर्मचारियों की ई. एस. आई व पी.एफ सुविधा दिलाई जाएगी। अन्य ऐसे अनेक कार्य जिससे लोगो को महसूस हो कि अब रेवाड़ी का समय हाथ घड़ी ने बदल दिया है। एक नया समय नया उजियारा रेवाड़ी के लिए हाथ घड़ी लेकर के आया है।