डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास ऐजेंसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी व प्राईवेट अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, कौशल प्रशिक्षण देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए स्किल डैवलेपमेंट करने के लिए योजना तैयार की गई है जिसके तहत कौशल विकास मिशन ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत जिला स्तर पर जिला स्किल डवलेपमेंट एजेंसी का गठन किया गया है। यह एजेंसी जिला में स्थापित किए गए ट्रेनिग सेंटरों पर कड़ी नजर रखेगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि सर्विस व मैन्युफेक्चरिग से संबंधी कोर्स के बारे में प्रशिक्षण बेरोजगारों को मिले ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। डीसी ने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में जिस ट्रेड की ज्यादा जरूरत है उस फिल्ड में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करें ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।