व्यवहार से होती हैं इन्सान के व्यक्तित्व की पहचान

रणघोष अपडेट. जाटूसाना

जिले के जाटूसाना ब्लॉक के एसडीओ नरेंद्र कुमार गुलिया को एक्सईएन के रूप में पदोन्नति स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। गुलिया ने अपनी 6 साल के कार्यकाल में विभिन्न खंड कार्यालयों में बतौर एसडीओ कार्य किया। उनकी कार्यप्रणाली की हर जगह सराहना की गई। नवनियुक्त एक्सईएन नरेंद्र गुलिया ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि अधिकारी ,कर्मचारी को अपने व्यवहार ने सादगी रखते हुए जनता की सेवा करनी चाहिए। हमारे लिए जनता की सेवा और उनके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह यादव प्रधान अतिरिक्त एसडीओ ,संजीव अतिरिक्त एसडीओ, पवन जेई, अशोक कुमार पंचायत अधिकारी, मुकेश जेई ,कृष्ण  जेई , मंजीत जेई , ओमप्रकाश ग्राम सचिव , श्रीभगवान , कुलदीप, जयप्रकाश,विशाल रहेजा,विजय,राजपाल ठेकेदार सहित विभिन्न गांवो के सरपंच, ग्राम सचिव ,ठेकेदार खंड कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *