सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट अनिल यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के जन्मदिन पर गांव रोजका, जीतपुरा, असदपुर, सुनारिया एवं ततारपुर में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के नाम पर 11 हजार रुपए की एफडी कराने का निर्णय लिया है। अनिल यादव ने कहा कि समाज और परिवार तभी मजबूत होता है जब हम अपने कर्तव्य एवं अधिकार को एक ही तराजु में तोलते हैं। जब हम आर्थिक तौर पर सार्मथ्य होने लगते हैं तो उसी समय समाज के प्रति हमारा दायित्व देने के प्रति बन जाना चाहिए। वही समाज उन्नति करता है जो जहां आपसी परस्पर विश्वास और एक दूसरे की ताकत बनने की भावना हो। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं का खेल का सामान दिया।