आईजीयू में लगी साइंस प्रदर्शनी में निजी स्कूलों के विद्यार्थी छाए

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह  के तहत आईजीयू में साइंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर प्रजेंटेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ केएलपी कॉलेज, रेवाड़ी के सेवानिवृत प्रोफेसर हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा के सदस्य डॉ. डी.पी. भारद्वाज ने अपने आशीष वचनों के साथ किया।तैयार किए गए साईंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर के साथसाथ सभी स्टोल्स पोस्टर का श्री भारद्वाज, विवि के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़, कुलसचिव प्रो. ममता कामरा और निर्णायक मण्डल में आमंत्रित सदस्य एमडीयू, रोहतक के फॉर्मेसी विभाग से प्रो. हरीश दुरेजा, के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी से डॉ. अभेय सिंह यादव आईजीयू के बोटनी विभाग से डॉ. एन.के. यादव सहित अवलोकन किया गया। उसके बाद निर्णायक मण्डल द्वारा चयन किया गया जिसमें मोडल एग्जिविशन में संगलो इन्टरनेशन स्कूल, गांगोली, टीम-2 ने प्रथम स्थान, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी, टीम-10 राव खेम चन्द विदया विहार, बोहतवास अहीर , टीम-20 बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माउंट लिटरे जी स्कूल, रेवाड़ी, टीम-1बी कैनल वैली पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी टीम-6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं को स्मृति चिहन प्रमाण पत्र भेंटकर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर डॉ. सुरजीत डबास, डॉ. रश्मि पुंडीर,डॉ. सुनील कुमार, फार्मेसी विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील कुमार, फिजिक्स तथा विभिन्न संकायों के अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *