आरपीएस स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने सीए फांउडेशन में मचाई धूम

-सभी चयनित बच्चों ने अपने पहले ही प्रयास में पाई सफलता

-15 बच्चों का चयन क्षेत्र व राज्य के लिए गौरव की बात :- डॉ. ओपी यादव


सीए फाउंडेशन में प्रवेश के लिए आईसीएआई दिल्ली द्वारा दिसम्बर 2020 में आयोजित परीक्षा परीणाम में आरपीएस स्कूल के 15 छात्रों ने सीए फांउडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर केवल विद्यालय अपितु पूरे क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल में आयोजित समारोह में चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर एडवोकेट डॉ. ओपी यादव ने कहा कि 15 बच्चों का चयन वास्तव में क्षेत्र राज्य के लिए गौरव सम्मान की बात है। आज आरपीएस केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सबसे हटके परिणाम दे रहा है। इस अवसर पर आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि सफलता किसी छात्र को विरासत में मिलने वाली नहीं है बल्कि कोई भी छात्र कठोर परिश्रम मेहनत करता है वो भी मनचाही सफलता को हासिल कर सकता है। राव ने स्पष्ट शब्दों में छात्रों को समझाया कि कठोर परिश्रम ही एकमात्र सफलता की कुंजी है। संस्था के सीईओ इंजी. मनीष राव ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी अन्य छात्रों को इसी तरह सफलता हासिल करने के लिए प्रेरणा दी। परीक्षा की जानकारी देते हुए कॉमर्स के एचओडी शिव कौशिक ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तरह ही देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीद्वारों को चुनने में बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। आईसीएआई दिल्ली द्वारा दिसम्बर 2020 में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। उचित मार्गदर्शन अथक मेहनत से इस परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है। शिव कौशिक ने बताया कि अभी हाल ही में 12वीं पास करने वाले छात्र दीपांशु जिसने की शानदार 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीए फाउंडेशन में (296/400) सफलता प्राप्त की है। केवल दिपांशु अन्य 15 छात्रों ने भी इस परीक्षा को पास कर अपने स्वर्णिम भविष्य की शुरूआत की है। सफलता प्रापत करने वाले अन्य छात्रों में विशाखा अग्रवाल ने (315/400) नम्बर लेकर अपने मातापिता गुरुजनों और क्षेत्र का सिर ऊंचा किया है। सफल छात्रों में गौरव (245), अभिषेक (256), वैभव मित्तल (237), विपीन (239), पूजा (208), लक्ष्य अग्रवाल (213), दीपांशु सैनी ने (200), अंकों के साथ सफलता प्राप्त की अन्य सफल विद्यार्थियों में परिकसत, परपल वर्मा, सेतु कुमार, मयंक, विशाल राहुल भी शामिल है। आरपीएस संस्था ने कॉमर्स में हर साल सीए की संख्या निरन्तर बढ़ाकर कॉमर्स को नई पहचान दी है। बहुत से बच्चे सीए बनकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। गत वर्ष भी आइपीसीसी उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में साक्षी गोयल, साक्षी अग्रवाल, दिनेश ढिल्लो धिरेन शर्मा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सुभाष यादव, उपप्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, डीन एलएन गौड, प्रवक्ता धर्मेश कौशिक, विंग हैड पवन तवाड़ी, प्रीति शर्मा, विजयेता कौशिक, कृष्ण कुमावत, मुकेश लाम्बा, अनुप यादव, देवेन्द्र पुनिया, आरती, तनवी ग्रोवर, संगीता, धीरज, संदीप, तरूण अन्य विंग हैड प्राध्यपाकों ने चयनित छात्रों को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *