एसपी दीपक सहारण ने की अपराध गोष्ठी आयोजित

शिकायतें ज्यादा लंबे समय तक फाइलों में नहीं रहे, दिए आदेश


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारण की अध्यक्षता में पुलिस लाईन रेवाडी के मिटिंग हाल में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, थाना प्रबंधकों व चौकी ईन्चार्ज के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने जिला मे घटित हुए अपराधों के बारे मे सभी थाना प्रभारियों से गहनता से पुछताछ की तथा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें व शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि अधिकारी लंबे समय से लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें। कोई भी दरखास्त व मुकदमा ज्यादा समय बिना किसी उचित कारण के लंबित न रखे। अनुसंधान अधीन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी  करे। पुलिस अधीक्षक ने  चिन्हित व जघन्य अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं। उन्होंने बतलाया कि जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाएं हो रही हैं, वहां पर स्पेशल ड्यूटियां व नाके लगाकर अपराध पर रोक लगाएं। समय समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा पैदल गस्त पेट्रोलिंग व ओचक नकाबन्दी करें, पूर्व अपराधियों को समय समय पर चेक करें तथा उद्घोषित अपराधियों व जमानत तर्क अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें। मुकदमों में बाकी बचे हुए दोषियों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी करें।नियमित तौर पर नाके लगाकर वाहनों की जांच करें तथा रात्री के समय चेकिंग दोरान सभी रिफ्लेक्टर जैकेट पहने। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करें। ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, तथा बिना नंबर प्लेट के वाहनों तथा ट्रिपल राईडिंग के अधिक से अधिक चालान करें।

सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की वर्किंग व स्टोरेज की जांच करें। इसके अलावा जघन्य अपराध, एनडीपीएस एक्ट तथा शस्त्र अधिनियम के मामलों में त्वरित करवाई करते हुए उनका निपटारा करे तथा इन मामलो में बनी हुई चेन को तोड़ते हुए तस्करी से जुड़े लोगों की प्रॉपर्टी अटैच की भी प्रकिया को बढ़ाए। अपने थाना व चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदात को रोकने के लिए अधिक से अधिक गस्त व नाके लगाएं। महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्यवाही करवाएं।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक शहर रेवाड़ी सुभाष चन्द, उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक बावल राजेश लोहान, उप पुलिस अधीक्षक कोसली मुकेश कुमार, सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी ईन्चार्ज, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी व अन्य कार्यालय पुलिस अधीक्षक स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *