किसी भी डर के कारण पढ़ाई में अवरोध न आने दें छात्राएं:- मेजर एम. आर. लाम्बा

राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने किया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए बालिकाओं में आत्मरक्षा की कला विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी डर के कारण पढ़ाई में अवरोध न आने दें बल्कि डटकर सामना करें। यह प्रशिक्षण आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं बालिकाओं में अत्यधिक उत्साह दिखा। शिविर में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के पहले दिन बाल-भवन, नारनौल से प्रशिक्षक मनोहर लाल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाएं। महाविद्यालय के महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. पूजा शर्मा ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में यह प्रशिक्षण महिलाओं और बालिकाओं के लिए आवश्यक हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. सुधीर लाम्बा, डॉ.  मुकेश कुमार, डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, डॉ. महेश सिंह, डॉ. बलजीत सिंह, प्रो. जितेन्द्र वशिष्ठ, प्रो. हिरा सिंह, महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ. संदीप कुमारी, डॉ. मंजू कुमारी, प्रो. अमिता कुमारी एवं सावित्री देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *