कुल्हाड़ी- डंडों से हमला करके हत्या का प्रयास करने के दो आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत चौकी भाडावास गेट व सीआईए रेवाडी पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए रेवाडी शहर मे दुकानदार पर रजिंशवस कुल्हाडी व डंडो से हमला करके हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय निवासी सुनील उर्फ मोगल व दिनेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता कविदत्त पुत्र धनसिह निवासी मुक्तिवाडा ने पुलिस में शिकायत दी थी। उसने शहर रेवाडी मे भार्गव ट्रस्ट से एक दुकान किराये पर ली हुई है। बीती 01 मार्च को महेन्द्र उर्फ बिल्ला व उसके भाई इन्द्र के लडके सुनील  उर्फ मुगल व दिनेश निवासी मोहल्ला बास सिताबराय हाथों में कुल्हाड़ी व डंडे लेकर उसकी दुकान पर आए। महेन्द्र उर्फ बिल्ला ने अपने हाथ मे कुल्हाडी,  सुनील उर्फ मोगल अपने हाथ मे डंडा लिये हुए था। इसके बाद उन्होंने कुल्हाड़ी व डंडो से कविदत्त व उसके भाई नरोत्तम पर कुल्हाड़ी से सिर व हाथ-पैरों पर चोटे मारी। इसके बाद कविदत्त व उसका भाई जान बचाने के लिए नजदीकी दुकान में घुसे। वे वहां भी उनके पीछे आ गए और उन पर लगातार हमला करते रहे। उसके बाद मुकेश पुत्र घनश्याम ने उन्हें छुडाने की कोशिश की  तो सुनील व दिनेश ने मुकेश को भी चोट मारी और वहा से भाग गए। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर मारपीट, हत्या कि कोशिश करने व पैसे मांगने कि धाराओं के तहत थाना शहर रेवाडी मे मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच मे सामने आया की भार्गव ट्रस्ट कि एक दुकान पहले आरोपी पक्ष के पास थी उसके बाद कोर्ट से केश हारने के बावजूद भार्गव ट्रस्ट से दुकान कविदत्त ने किराए पर ले रखी थी तथा आरोपी पक्ष उस दुकान के बदले कविदत्त से पैसे मांगते थे। कविदत्त ने पैसे ना देने के कारण आरोपी पक्ष ने इसी रजिंश को रखते हुए दुकानदार पर हमला किया था। मंगलवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटो में मामले में संलिप्त दो आरोपी सुनील उर्फ मोगल व दिनेश पुत्र इन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला बास सिताबराय को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियो को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा मामले मे सलिंप्त तिसरे आरोपी महेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र शादीलाल निवासी मोहल्ला बास सिताबराय रेवाडी को भी गिरपतार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *