खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आरपीएस कोसली के छात्रों ने लहराया परचम

रणघोष अपडेट. कोसली


खेल विभाग द्वारा आयोजित राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आरपीएस कोसली के छात्रों ने  अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है | खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आरंभ 29 अगस्त को शुरू हुआ है | ये प्रतियोगिताएं 3 सितम्बर तक चलेगी | खेल प्रतियोगिताओं में सफल हुए विद्यार्थियों को स्कूल चैयरमेन श्रीभगवान यादव चैयरपर्सन सुमन यादव ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । प्राचार्या संजना कटोच ने बताया कि आरपीएस कोसली के छात्रों ने पढाई के साथसाथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है | खिलाड़ियों को  प्रशिक्षण देने वाले हमारी टीम के सहयोग छात्रों की मेहनत के बल पर ही उन्होंने अनेकों पदक जीते हैं | उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षण देने वाली टीम को अपार सफलता के लिए बधाई दी | खेल प्रशिक्षक विशाल यादव ने बताया  कि  19 वर्षीय खिलाड़ियों के लिए  बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल वर्ग में निशांत प्रथम एकल वर्ग में अमन दूसरे स्थान पर रहे बैडमिंटन में डबल्स खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में निशांत और अमन प्रथम रहें 17 वर्षीय खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र निखिल एकल वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहे | 14 वर्षीय खिलाड़ियों के लिए आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लक्ष्यवीर  प्रथम तथा 17 वर्षीय आयुवर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में  इवा कक्षा 9 वीं प्रथम रहीप्रशिक्षक  अनिल कुमार  जाखड़  ने बताया कि  19 वर्षीय छात्रों के लिए आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किलो भारवर्ग में मिंटू प्रथम , 75 किलो भारवर्ग  में हिमांशु प्रथम, 86 किलो भारवर्ग में जतिन प्रथम ,71 किलो भारवर्ग में गौरव प्रथम, 90 किलो भार वर्ग में जतिन प्रथम रहे तथा 17 वर्षीय छात्रों के लिए आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो भारवर्ग  में साहिल दूसरे स्थान पर रहे| खेल प्रशिक्षक रजनी ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रों के लिए आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में हिमांशु प्रथम रहे।  गोला फेंक में हिमांशु प्रथम , 100 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, 200 मीटर दौड़ में योगेश द्वितीय तथा 5000 मीटर दौड़ में यतिन ने अपना दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया | चक्का फेंक में यतिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया| उन्होंने कहा कि कबड्डी में दीपक और गौरव जिला स्तरीय  प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं । खेल प्रशिक्षक मंजीता ने बताया कि 400 मीटर दौड़ में महेश प्रथम 100 मीटर दौड़ में गौरव तीसरे स्थान पर रहे गोला फेंक तथा लॉन्ग जंप में जतिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा चक्का फेंक में शुभम तीसरे स्थान पर रहे| शिक्षण प्रमुख रेनू कोऑर्डिनेटर सुबोध गौतम , कोऑर्डिनेटर राजीव लांबा तथा मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने भी खेल के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *