डाइट में लगी नाहड- जाटूसाना विज्ञान अध्यापकों की कार्यशाला

एससीईआरटी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर के तत्वाधान में विज्ञान विषय की गतिविधियां आधारित अधिगम को लेकर चल रहे खंड स्तरीय कार्यशाला के अंतिम दिन खंड  नाहड़ जाटूसाना  के विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया। जिले के विभिन्न खंडों से कुल 91 विज्ञान अध्यापक/ अध्यापिकाओं ने इन कार्यशाला में भाग लिया।कार्यशाला के शुभारंभ में डाइट प्राचार्य शमशेर सिंह सिरोही ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए विज्ञान विषय में प्रायोगिक क्रियाकलाप  बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि विज्ञान एक प्रयोग आधारित विषय है इससे ही बच्चों में प्रायोगिक दृष्टिकोण पैदा किया जा सकता है। कार्यशाला के प्रभारी डॉ बीर सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक ने बताया कि यह कार्यशाला मार्च से मई तक हर माह सभी खंडों से 20 – 20 विज्ञान अध्यापकों के लिए आयोजित की जानी है जिसका मुख्य उद्देश्य अध्यापकों विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना, कक्षाकक्ष में विषय को रुचिकर एवं आसान भाषा में पढ़ाना एवं सिखाना है तथा अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अपने अपनेअपने  विद्यालय में जाकर इन गतिविधियों का विद्यार्थियों के सामने कक्षाकक्ष में प्रदर्शन करें एवं बच्चों से भी करवाएं ताकि कार्यशाला का उद्देश्य पूर्ण किया जा सके।ट्रेनिंग विंग के प्रभारी डॉ विश्वेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति सोच विकसित करने के लिए इस कार्यशाला का बड़ा महत्व है। कार्यशाला संयोजक श्री दिनेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान ने कार्यशाला में विज्ञान के तीनों विषयों से संबंधित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एसओपी  की सभी गाइडलाइंस की पालना करते हुए जाटूसना खंड से 19 , नाहड़ खंड से 18 , रेवाड़ी खंड से 18 , बावल से 17 तथा खोल खंड से 19 विज्ञान अध्यापकों ने इस एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के अन्य मास्टर ट्रेनर्स श्री सुनील कुमार मौलिक मुख अध्यापक पातूहेड़ा, श्री सुरेंद्र कुमार प्रवक्ता भौतिकी मस्तापुर एवं श्री धर्मेंद्र प्रवक्ता रसायन शास्त्र ने संबंधित विषयों की गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया प्रतिभागियों से भी करवाया। इस कार्यशाला में विजयपाल सुपरिटेंडेंट राज सिंह , ब्रह्म प्रकाश  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *