निजी स्कूलों ने एक आवाज में कहा जब बाजार- माल खुल गए तो स्कूल क्यों बंद है, तुरंत स्कूल खोले सरकार

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन जिला रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित ऋषि पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जवाहरलाल दूहन की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में जिला गुरुग्राम ,महेंद्रगढ़ ,झज्जर और रेवाड़ी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक का शुभारंभ आयोजन स्कूल के प्रांगण में संगठन पदाधिकारियों के द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया प्रांतीय अध्यक्ष ने जब बाजार ,मॉल अन्य सभी चीजें खुली हुई है तो स्कूलों को बंद रखना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है अधिकतर अभिभावकों का भी यही मत है कि जब सब कुछ खुला है तो स्कूल भी खुलने चाहिए ।आज बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि कम होती जा रही है और नीरसता बढ़ती जा रही है शिक्षा में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द स्कूल खोलने की अपील की गई जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि सरकार स्कूलों को तुरंत खोले स्कूल बंद होने से केवल बच्चों की पढ़ाई ही बाधित नहीं हो रही बल्कि इससे बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास पर भी बुरा असर पड़ा है बच्चों में चिड़चिड़ापन मोबाइल से जुड़ी अनेक समस्याएं पैदा होने लगी है उन्होंने कहा कि जब सरकार ने माल से लेकर बाजार तक सब कुछ खोल दिया है और बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है तो केवल स्कूलों को बंद रखना किसी भी रूप में तार्किक नहीं है यादव ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर स्कूल संचालकों की गंभीरता को समझने का प्रयास करे सभी स्कूल संचालक बच्चों के भविष्य के प्रति पूर्ण से सतर्क है जिला महेंद्रगढ़ से जिला अध्यक्ष पवन तंवर जगदेव यादव ने सभा को संबोधित किया और कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद चल रहे सभी शिक्षण संस्थाओं के कारण बच्चों पर बहुत ही प्रतिकूल असर पड़ा है अतः सरकार से स्कूल खोलने की अपील की गई जिला गुरुग्राम से जिला प्रधान संजीव चौहान झज्जर से रणवीर सिंह ने स्कूलों के बंद होने के कारण केवल बच्चों को हो रहे नुकसान बल्कि स्कूलों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों की रोजीरोटी पर भी चिंता व्यक्त की सभा के शुरू होने से पहले चारों जिलों से आए प्रतिनिधिमंडल से विद्यालय प्रांगण में एकएक पौधा कदम ,चंपा ,अर्जुन चीकू के लगाए ।इनकी देखरेख की जिम्मेवारी प्राचार्य सावित्री देवी ने ली है पौधारोपण पर आम राय से यह सहमति बनी कि अधिक से अधिक पौधे लगाने की जिम्मेदारी हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पूरा करेगी इसी कड़ी में 3 जुलाई 2021 को बावल ब्लॉक में पौधारोपण किया जाएगा हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि कोरोना के इस बुरे दौर में घर पर रह रहे बच्चों पर विशेष ध्यान दें और अपने पूरे परिवार का पूर्ण रुप से ध्यान रखें सभा के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने 16 जुलाई से स्कूल नहीं खोले तो सरकार के विरुद्ध शिक्षा विरोधी होने का अभियान चलाया जाएगा हर चौराहे गली में यह चर्चा है कि सरकार जानबूझकर स्कूल नहीं खोल रही है ।आज देश का भविष्य चारदीवारी में कैद होकर रह गया है अतः सरकार से पूरे हरियाणा के राजकीय निजी विद्यालयों को खोलने की अपील की गई अंत में ऋषि पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सावित्री देवी ने सभी का धन्यवाद किया और एकजुट रहकर शिक्षा के स्तर को बेहतर करने की अपील की। जिला महेंद्रगढ़ से प्रधान जगदेव यादव,पवन तंवर , जगदीश गुप्ता, बिरला जी ,प्रमोद शास्त्री ,गुरुग्राम से जिला प्रधान संजीव चौहान ,अनिल कुमार, मुकेश चौधरी ,राकेश कुमार,धर्मवीर यादव ,जिला रेवाड़ी से प्रधान रामपाल यादव ,कोर कमेटी के सभी सदस्य श्री सतपाल यादव,रामअवतार यादव ,श्री भगवान यादव, रणवीर सिंह ,सुरेंद्र सिवाच, अनिरुद्ध सचदेवा, नरेंद्र यादव ,अजय यादव ,शत्रुघन यादव , रीना कुमारी, श्रीमती विमला मलिक, संदीप कुमार, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह यादव ,श्रीमती सावित्री देवी ,झज्जर से रणवीर सिंह उनके सभी साथी शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *