पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े, 12 दिन में 7 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी

रणघोष  अपडेट. देशभर से

पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को एक बार फिर दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बीते 12 दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम 10 बार बढ़ चुके हैं और यह 7.20 रुपए प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं।इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपए और डीजल की कीमत 93.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 117.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 108.21 रुपए जबकि डीजल 98.28 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कीमत बढ़ने के बाद कोलकाता में पेट्रोल 112.19 रुपए और डीजल 98.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अगर इसी तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रही तो आम आदमी पर महंगाई की और तगड़ी मार पड़ेगी। आम लोगों के बीच यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ना कब बंद होगा और केंद्र व राज्य सरकारें उन्हें कब राहत देंगी।  पेट्रोल डीजल के महंगा होने के कारण पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे लेकिन अब लगातार इनकी कीमतें बढ़ रही हैं।

देशव्यापी प्रदर्शन कर रही कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, बढ़ती महंगाई और महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसके तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली के विजय चौक में धरना दिया तो कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने भी प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई, युवक कांग्रेस समेत कांग्रेस के तमाम फ्रंटल संगठन मैदान में आ गए हैं और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *