प्‍याज ही नहीं इन सब्जियों के दामों में भी लगी है आग, दिवाली तक हरी सब्जियों की कीमत भी जा सकती हैं सातवें आसमान पर!

प्याज की कीमतों (Onion Prices in India) में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना जो शुरू हुआ था वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि, त्योहारी सीजन (Festive Season) में कोई भी सब्जी (Vegetable) सस्ती नहीं हैं, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 100 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दिवाली तक प्याज की कीमतें 200 का आंकड़ा भी छू लेगा. इसी तरह लहसुन, हरी मिर्च, फूल गोभी और मटर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. बता दें कि प्याज की नई फसल दिवाली के बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह में बाजार में आती है. ऐसे में दिवाली तक प्याज की कीमतों में उछाल जारी रहेंगे. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.पिछले हफ्ते के शुरुआत में थोक बाजार में प्याज की कीमतें 20 से 25 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 30 से 35 रुपये प्रति किलो थी. लेकिन , अचानक ही प्याज की कीमतें चार दिनों में ही दोगुनी हो गई. ऐसा नहीं है कि प्याज की ही कीमतें बढ़ी हैं. लहसुन, टमाटर, लौकी, धनिया, घुइयां, पत्ता गोभी और अदरक के भाव भी बढ़े हैं. लेकिन, इन सब्जियों के दाम प्याज की तरह छलांग नहीं मारा है.

Inflation, Inflation in india, retail inflation, retail inflation July 2023, India inflation outlook 2023, Morgan Stanley inflation outlook 2023, When will the inflation come down in India, When will retail inflation come down in India, RBI, business news in hindi

प्याज की कीमतों में अचानक उछाल कैसी आई?
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो जमाखोरी की वजह से प्याज की कीमतों में उछाल आया है. हालांकि, प्याज की बढ़ती कीमतों में अंकुश लगाने के लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं. केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और कीमत कम करने के लिए प्याज का न्यूनतम मूल्य 31 दिसंबर तक 800 डॉलर प्रति टन कर दिया है. एक और फैसले में केंद्र सरकार ने 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बाजार में प्याज बेचने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि 22 राज्यों में बफर स्टॉक से 1.7 लाख टन प्याज उतारा गया है. इससे आने वाले दिनों में कीमतें कम होंगी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत अब 30 रुपये से बढ़ाकर 47 रुपये हो गई है.दिवाली तक इन सब्जियों के दाम भी और बढ़ेंगे
दिवाली तक प्याज ही नहीं, टमाटर, नीबू, पत्ता गोभी, बैंगन के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है. सब्जी व्यवसायी अशोक मंडल कहते हैं, पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण खेतों में लगी सब्जियां खड़े-खड़े सड़ गई थीं. इस वजह से मंडियों में हरी सब्जियां कम आ रही हैं. यही कारण है कि प्याज सहित अन्य सब्जियों के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. खीरा, फूलगोभी, भिंडी और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दाम भी आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं. सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पत्ती और अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं.

Nepal News, India, tomato, india nepal, tomatoes,price rise,inflation,nepal,export,Finance Minister Nirmala Sitharaman, nepal, tomato, tomato prices, tomato prices in india, tomato price today, nepal exporting tomato to india, nepal india ties, rice ban, india rice ban, non basmati rice ban, rice ban in india, nepal rice, tomato prices surge, nepal india rice import export, नेपाल समाचार, भारत, टमाटर, भारत नेपाल, टमाटर, मूल्य वृद्धि, मुद्रास्फीति, नेपाल, निर्यात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नेपाल, टमाटर, टमाटर की कीमतें, भारत में टमाटर की कीमतें, टमाटर की आज कीमत, नेपाल भारत को टमाटर निर्यात कर रहा है, नेपाल भारत संबंध, चावल प्रतिबंध, भारत चावल प्रतिबंध, गैर बासमती चावल प्रतिबंध, भारत में चावल प्रतिबंध, नेपाल चावल, टमाटर की कीमतें बढ़ीं, नेपाल भारत चावल आयात निर्यात

देश के बाजारों में शिमला मिर्च 80, हरी मिर्च 150, अदरक 120, फूल गोभी 60, आलू 20 रुपये प्रति किलो, बढ़िया लहसुन 320 रुपये, परवल 80 रुपये, करेला 100 रुपये, धनिया 200 और तोरई जैसी सब्जियां 70 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. ग्राहकों का मानना है कि हर साल त्योहार का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं. इससे आम आदमी का रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *