मणिपुर के खिलाड़ी चुंगरेंग कोरेन की पीएम मोदी से अपील वायरल

रणघोष अपडेट. देशभर से 

मणिपुर के मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर चैंपियन चुंगरेंग कोरेन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने और शांति बहाल करने की अपील की है। हालांकि यह साफ नहीं है कि कोरेन ने यह भावुक अपील कब की। क्योंकि वायरल वीडियो में तारीख नहीं है। इसलिए इस वीडियो की सच्चाई को लेकर सत्य हिन्दी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।वीडियो में कोरेन को कहते सुना जा सकता है-  “यह मेरा विनम्र अनुरोध है। मणिपुर में हिंसा हो रही है। लगभग एक साल हो गया है। लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं। इन राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है। बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। भविष्य अस्पष्ट है। मोदी जी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें और राज्य में शांति बहाल करें।” चुंगरेंग कोरेन उस प्रतियोगिता में खिताब पाने के बाद यह अपील करते देखे गए। एक्स ( ट्विटर) पर वीडियो क्लिप साझा करते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा है-  मोदी जी, मणिपुर में हिंसा हो रही है। हर दिन लोग मर रहे हैं। लोग कैम्प में रहने को मज़बूर हैं। खाना नहीं मिल रहा। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही। मोदी जी, एक बार तो मणिपुर आ जाइए। …काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते। काश वो मणिपुर जाते। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह मणिपुर से चुंगरेंग कोरेन हैं। काश, प्रधानमंत्री उनके परिवार का हिस्सा होते तो शायद आज मणिपुर का हर नागरिक रोने को मजबूर नहीं होता।”