योग में जीवन का संपूर्ण छिपा हुआ है, शिक्षा अधिकारियों के लिए लगा 7 दिन का शिविर

हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे डीपीई व पीटीआई के सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। अंतिम दिन योगिंग – जोगिंग, सूर्य नमस्कार के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें हरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी अर्चना यजमान के रूप में उपस्थित रहे तथा यज्ञ ब्रह्मा के रूप में गौ सेवक जय सिंह तथा पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य उपस्थित रहे।  सत्र के समापन अवसर पर हरियाणा योग आयोग के माननीय सदस्य डॉ मदन मानव भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा भारत  राज्य प्रभारी प्रदीप डागर व महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बहन कांता ने पुष्प गुच्छ भेंट किये व अध्यापकों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि आज सभी की प्रयोगिक व ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से डीपीई व पीटीई व अन्य अध्यापकों ने 3 सत्रों में भाग लिया जिसमें आज अंतिम सत्र का समापन किया गया। हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मदन मानव ने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा योग आयोग ने आप सभी को इस योग क्रांति का सूत्रधार बनाते हुए यह प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया ताकि विद्यार्थियों के साथ – साथ समाज में आप योग की चेतना जागृत कर सके व स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।  उन्होंने आहार ही औषधि है के विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम योग, आर्युवेद व प्राकृतिक चिकित्सा को अपने जीवन मे अपनाकर निरोगी जीवन व्यतीत कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज आर्युवेद का लोहा दुनिया ने माना है पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोनो कि दवा जिसे की विश्व स्वास्थ्य संघठन ने प्रमाणित करते हुए 158 के लिये मान्यता मिली है। योग व आर्युवेद ने कोरोना का समय में लोंगो को संजीवनी देने का कार्य किया है।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करतें हुए कहा कि अब आप पूर्ण निष्ठा के साथ  इस योग को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने हरियाणा योग आयोग व पतंजलि के सभी योग शिक्षकों का धन्यवाद किया। हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद के ए सी पी अजय यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, आयुष विभाग योग विशेषज्ञ राकेश छिल्लर, योग शिक्षक जयदीप आर्य, रविन्द्र, कृष्णा, युवा भारत जिला प्रभारी धर्मेंद्र, ए ई ओ भूपेंद्र यादव, सुनील यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *