राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर तथा नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा व प्रकृति संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रकृति संरक्षण तथा सड़क सुरक्षा के प्रति रचनात्मक रूचि पैदा कर जागरूक बनाना है। प्रकृति, पर्यावरण तथा सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते दुष्प्रभावों व परिणामों के बारे में उन्होंने विद्यार्थियों के साथ चर्चा की व उनकी इनके प्रति जिम्मेदारी व सरंक्षण की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति किसी भी देश के भविष्य को निर्धारित करती है और हमें इस बात का गर्व है कि भारत में लगभग 55 प्रतिशत युवा वर्ग है बशर्त है कि उन्हें तकनीकी ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों से रूबरू करवाया जाए। कार्यक्रम के आयोजक एवं पर्यावरण अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों के मनोभावों को उजागर करने का अवसर मिलता है तथा विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। आज कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभागियों को ”प्रकृति हृास से प्रकृति संरक्षण“ व ”सड़क दुर्घटनाओं से सड़क सुरक्षा“ के प्रति जागरूक होने का संदेश मिला ताकि हम भविष्य में इस प्रकार के खतरों को समझें, उनके दुष्परिणामों से बचें तथा अपने व आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करें। यह आयोजन ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी उप-प्राचार्य डॉ. सुधीर लाम्बा व नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. मक्खन सिंह के निर्देशन में हुआ तथा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया व भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. अश्विनी कुमार, विकास गुप्ता, अरुण भारत का विशेष योगदान रहा।  सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर नवीन व तृतीय स्थान पर राज कुमार रहे। इसी कड़ी में प्रकृति सरंक्षण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्जुन सिंह, द्वितीय स्थान पर विकास व तृतीय स्थान पर राहुल रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ, बलजीत सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वशिष्ठ व पूजा शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. लक्ष्मीनारायण, डॉ. शमशेर सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *